
त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था/विधि व्यवस्था/शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतू जिले में अपटाधकर्मियो के धर पकड़ लगातार विशेष छापामारी अभियान/वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
दिनांक 21/10/2024को कोतवाली थाना के द्वारा रामशिला मोड के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी तो एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। सशस्त्रवलो के सहयोग से उक्त व्यक्ति को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया।
इस संबंध में कोतवाली थाना कांड संख्या 549/24दिनांक 21/10/2024कांड दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता
विकास कुमार पिता अवधेश यादव सा पंडितपुर सा सोहरी थाना अतरी जिला गया है।
बरामद समान
01मोटरसाइकिल