रिपोर्ट जिला ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार
कन्नौज थाने में थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन जिसमें सदर एस डी एम पवन मीना,कोतवाल राजकुमार सिंह एवं सदर तहसील के समस्त क्षेत्रों के लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक रहे मौजूद।
थाना समाधान दिवस में कुल 07 शिकायतें आई जिसमें पुलिस की एक शिकायत एवं राजस्व विभाग की 6 शिकायतें आई जिसमें मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया।