
सहारनपुर। अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। शुक्रवार को अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने कार्यों की समीक्षा की। कार्याें की धीमी गति पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में एक महीने के अंदर काम पूरा हो जाना चाहिए। बहानेबाजी नहीं चलेगी। इस दौरान उन्होंने अंबाला से सहारनपुर तक रेल ट्रैक को भी जांचा।
सहारनपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया था। इस योजना के तहत होने वाले कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। पिछले साल रेलवे स्टेशन पर काम शुरू हुआ था। इसमें जीपीओ रोड पर नया प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे स्टेशन के भवनों की मरम्मत, प्लेटफार्म नंबर चार पर ग्रेनाइट बिछाई गई। कार्यदायी संस्था ने अधिकारियों को पहले मार्च, फिर अप्रैल और उसके बाद मई में काम पूरा होने का भरोसा दिया, लेकिन अभी तक काम को पूरा नहीं किया गया। जीआरपी थाने का काम अधूरा पड़ा है। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर चार के कई कार्य अधूरे हैं। कार्यदायी संस्था कभी लोकसभा चुनाव तो कभी ईद का बहाना बनाती रही। शुक्रवार को सहारनपुर पहुंचे अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने अमृत भारत योजना के तहत होने वाले कार्यों की प्रगति रिपोर्ट देखी। संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो काम रह गया है, उसे कार्यदायी संस्था एक महीने के अंदर काम पूरा कर ले। इस दौरान सीनियर डीसीएम फ्रेट रीतिका वशिष्ठ, सीनियर डीईएन विनीत गोयल, क्षेत्रीय अधिकारी जोगेंद्र कुमार, वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक एके त्यागी, डिप्टी एसएस हरीश गुजराल, सीएमआई प्रदीप गिल्होत्रा आदि रहे।
15 दिन में लिफ्ट व एस्केलेटर को शुरू करें
अंबाला मंडल डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने सबसे पहले दूसरे प्रवेश गेट पर विस्तारित किए गए फुट ओवरब्रिज का काम देखा। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन के अंदर खलासी लाइन वाहन पार्किंग के पास लगी लिफ्ट व एस्केलेटर शुरू करें। लकड़ी पुल के बराबर में नया पुल बनाने का सामान आ गया है। दिसंबर तक गार्डर रखने का काम किया जाएगा। पिलखनी से शाकंभरी देवी तक बनने वाले रेलमार्ग का सर्वे कंस्ट्रक्शन की टीम कर चुकी है। उन्होंने आरक्षित टिकट प्रणाली के पुरुष शौचालय का पाइप निकला मिला। नंबर चार पर चीफ यार्ड मास्टर के कक्ष को देखा।