वृंदावन के वानर का मर्म न जाने कोए।
फ्रूटी संग केला दे तो चश्मा वापस होए।
संवाददाता मोहित सैन मथुरा।
मथुरा। वृंदावन में बिहारी जी मंदिर में 02 श्रदालुओ की मृत्यु की जांच करने पहुंचे मथुरा डीएम के चश्मा को बंदर लेकर हुआ फरार चश्मा बरामद करने में प्रशासन के पसीने छूटे। वाक्या वृंदावन का है।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बांके बिहारी जी मंदिर वृंदावन में हुई भगदड़ में 02 श्रद्धालुओं की मृत्यु की जांच करने पहुंचे तब रास्ते में वृंदावन के बंदर ने अचानक झपट्टा मारकर चश्मा ले उड़ा। और पास की ऊंची छत पर चश्मा सहित बैठ गया तब चश्मा वापस लाने के लिए प्रशासन ने फ्रूटी व केला बंदर को देकर चश्मा वापस लिया