रैणी(अलवर) संवाददाता अशोक कुमार मीना
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के कल्याणपुरा , भजेडा , बाजोली , रामपुरा सहित दर्जनो से ज्यादा गांव तथा रैणी कस्बे मे भी खारा पानी होने की वजह से दूकानदारो व घरो मे आरओ के पानी के कैम्पर मंगवाने पडते है क्योंकि आमजन की मजबूरी है और इस पेयजल संकट के समाधान के लिए रैणी जलदाय विभाग तो रूचि ही नही दिखाता हुआ प्रतित हो रहा है क्योंकि यदि जलदाय विभाग चाहे तो कही मीठे पानी की जगह पर कई बोरिंग कराकर पाइप लाइन से उक्त सभी गाँवो मे सप्लाई भी कर सकता है लेकिन पीएचईडी रैणी आमजन के हित की भी कम ही परवाह करता नजर आ रहा है।
रैणी कस्बे मे नलो मे भी खारा पानी सप्लाई हो जाता है कई बार तो ऐसे मे आमजन को खारा पानी भी पीना पड़ता है और नही तो कैम्पर लगवाने पडते है।
ये हाल है रैणी कस्बे के आसपास के दर्जनो से भी ज्यादा गांवो के हालात।