आसपास रहने वाले लोगों को सफाई रखने व गंदगी से बचने के लिए जागरूक किया गया
रैणी(अलवर)अशोक कुमार मीना,
अलवर के राजगढ उपखण्ड क्षेत्र के गोलाकाबास हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय अलवर के तत्वधान में जिला ऑर्गेनाइजर कमिश्नर रमेश बुनकर के आदेश अनुसार बुधवार को केशव कुमार गोठवाल के द्वारा समस्त रोवर्स को स्काउट द्वारा स्वच्छता का महत्व व समय की पाबंदी के बारे में बताया गया , इसी के साथ स्काउट गाइड का महत्व व इसके द्वारा किए जाने वाले कार्यों का महत्व समझाया गया और लोगों को स्वच्छता का संकेत देने के लिए हनुमान जी की बावड़ी तिलवाड़ा व मंगल सर बांध मलाणा के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत वर्षों द्वारा सफाई सेवा कार्य किया गया और वहां पर आसपास रहने वाले लोगों को सफाई रखने व गंदगी से बचने के लिए जागरूक किया गया और कचरा या अनावश्यक वस्तुएं पानी में ना फेंकने के लिए भी समझाया गया और उनको गंदगी से होने वाली अनेक बीमारियों के बारे में भी बताया गया और बावड़ी में वर्षा जल एकत्रित कर उपयोग और अन्य बावड़ी के फायदे बताकर बावड़ी में कचरा ना फैलाने की सलाह दी गई और जागरूक किया।
इस मौके पर अलग-अलग पेट्रोल्स द्वारा कार्य किया गया इस मौके पर पेट्रोल लीडर्स राम खिलाड़ी , नवीन, रवि, विनय, राहुल, पुष्पेंद्र व समस्त रोवर्स आदि मौजूद रहे।मिडिया को यह सारी जानकारी रितिक शर्मा गोलाकाबास के द्वारा दी गई है।