ब्रेकिंग न्यूज़। सागर जिले के देवरी विधानसभा के ग्राम सोनपुर में जय किसान कृषि फार्म सोनपुर में गेहूं की नई उन्नतशील किस्में तैयार की जा रही है जैसे जी डब्ल्यू 513, एच आई 8777, एच आई 1636, एन डब्ल्यू एस 2084 जैसी नई किस्मों का पुरानी किस्मों के मुकाबले अधिक उत्पादन है जय किसान कृषि फार्म संचालक इंजीनियर खुमान सिंह लोधी का कहना है कि आगामी सीजन में नई गेहूं की किस्मों का बीज हमारे किसान भाइयों को प्राप्त करायेगे हमारे किसान भाई कृषि फार्म आकर गेहूं का प्लाट देख सकते हैं कृषि फार्म संचालक एक्सपर्ट किसान इंजीनियर खुमान सिंह लोधी, अमित लोधी।
आकाश सिंह राजपूत, इंडियन टीवी न्यूज़ सागर।