फाइनल मैच में इटावा को 2 के मुकाबले 6 गोलों से हराया
# मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार शाकिर बाबा को दिया गया
सिवनी के मेजर ध्यानचंद हॉकी एस्ट्रो टर्फ में चल रही अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में आज मानसरोवर क्लब भोपाल और स्पोर्ट्स कॉलेज इटावा के मध्य फाइनल मैच खेला गया इस रोमांचकारी मैच में सीनियर खिलाड़ियों से भरी हुई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों का तजुर्बा लिए हुए खिलाड़ियों ने अपना तजुर्बा दिखाते हुए प्रथम और द्वितीय क्वार्टर में लंबे-लंबे पास खेलकर पहले तो इटावा के खिलाड़ियों को थकाया वही प्रथम क्वार्टर में जहां एक गोल की लीड ली वहीं दूसरे क्वार्टर में भी एक गोल और कर प्रथम हाफ तक दो गोलों की बढ़त ले ली तीसरा क्वार्टर इटावा के नाम रहा लेकिन मैंच समाप्ति तक भोपाल की टीम दो के मुकाबले 6 गोलों से बिजयी रही वहीं जहां भोपाल ने पेनल्टी कार्नर का सहारा लेते हुए अपने स्कोर को बढ़ाया वही इटावा के पेनल्टी कॉर्नल स्पेशलिस्ट पेनल्टी कार्नर को गोल् में कन्वर्ट करने में असफल रहे इस मैच के निर्णायक राजकुमार झा और रमीज़ कुरेशी थे वहीं टेक्निकल बैच में मिलर, शादाब और सचिन ने अपनी अपनी भूमिका निभाई इस मैच का लुफ्त उठाने के लिए सिवनी के हॉकी प्रेमियों से मैदान खचाखच भरा दिखाई दिया और दर्शक आखिरी मिनट तक अपनी अपनी सीटों जमें रहे वही मेन आफ दी सीरीज का पुरस्कार शाकिर बाबा को दिया गया बहि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरभ को दिया गया अट्रैक्टिव प्लेयर का अवार्ड अमान खान और सिवनी के खिलाड़ी आसिर खान को दिया गया वहीं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का अवार्ड इटावा के गोलकीपर अनुराग को दिया गया इन्होंने अपने खेल का कौशल दिखाते हुए लगभग चार गोलों को गोल में जाने से पूरी तरह रोक दिया था को दिया गया आज फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन थे वही नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे नगर पालिका सभापति राजिक अकील पूर्व पार्षद अभिषेक दुबे सहित शहर की नामी गिरामी हस्तियां भी इस फाइनल मैच की गवाह वनी वही विजेता टीम भोपाल को ट्रॉफी और 51 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया तो उपविजेता टीम इटावा को ₹25000 नकद ओर ट्रॉफी पुरस्कार में दी गई वहीं नगर पालिका अध्यक्ष सफीक खान के द्वारा भी घोषणा की गई की बहुत जल्द हॉकी मैदान में ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता कराई जाएगी जिसमें प्रथम में नाम एक लाख एनक्यावन हजार और द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपए दिया जाएगा जो की नगरपाली परिषद की ओर से होगा सफलतापुर हुए संयोजन में शिवानी की हॉकी प्रेमी जनता को बहुत ही रोमांचकारी मैच देखने को मिले वही ऐसा माना जा रहा है कि यह टूर्नामेंट शिवानी की हॉकी के लिए रेगिस्तान में पानी की बूंद का काम करेगा वहीं प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष आबिद पटेल सचिन जीशान खान उपाध्यक्ष कुलदीप ,रमीज कुरैशी, रियाज कुरेशी, हामिद कुरैशी, असद खान अबूसमा खान ने सभी हॉकी प्रेमी दर्शकों का आभार व्यक्त किया।