हिमाचल कैबिनेट का विस्तार 7 नए मंत्रियों ने ली शपथ -हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार आज कर दिया गया है। राज भवन शिमला में प्रातः 10:00 बजे महामहिम राज्यपाल द्वारा 7 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। आज के नए मंत्रिमंडल विस्तार में सोलन से धनीराम शांडिल, सिरमौर से हर्षवर्धन चौहान, किन्नौर से जगत सिंह नेगी ,कांगड़ा से चंद्र कुमार वह शिमला जिला से तीन मंत्रियों रोहित ठाकुर ,अनिरुद्ध सिंह वह विक्रमादित्य सिंह जी को शपथ दिलाई गई। शिमला ग्रामीण से निर्वाचित युवा विधायक श्री विक्रमादित्य सिंह जी को भी मंत्री पद से सुशोभित किया गया। श्री विक्रमादित्य सिंह के मंत्री पद से सुशोभित होने से शिमला ग्रामीण में खुशी की लहर उमड़ गई है। वह आज उनके निवास होली लॉज में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
शिमला ग्रामीण कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष केवल राज वर्मा ,महासचिव जगदीश वर्मा, जिला परिषद सदस्य रीना, कांग्रेस नेत्री कुसुम वर्मा ,ग्राम पंचायत धरोगड़ा के प्रधान खमेश कश्यप, उप प्रधान दिलीप वर्मा, कांग्रेस कार्यकर्ता लेखराज शर्मा एवम् सराज युवा कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं ने शिमला ग्रामीण के विधायक श्री विक्रमादित्य सिंह जी को मंत्री पद से सुशोभित होने पर उन्हें बधाई दी है। इनका मानना है कि विक्रमादित्य सिंह के मंत्री पद पर सुशोभित होने से शिमला ग्रामीण के विकास को चार चांद लगेंगे। बता दें कि श्री विक्रमादित्य सिंह जी ने चुनावी दौरे के दौरान समस्त जनता को इस बात से आश्वस्त किया था कि आपके सहयोग से मैं शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश का नंबर एक विधानसभा क्षेत्र बनाने का पूरा प्रयास करूंगा। मैंने शिमला ग्रामीण की जनता के साथ जो भी वायदे किए हैं वह सभी पत्थर की लकीर है तथा हर हाल में उन्हें पूरा किया जाएगा ।जिसके लिए मैं पूरी तरह से वचनबद्ध रहूंगा। ग्राम पंचायत धरोगड़ा के प्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार अब दलोग घाटी-धरोगडा सड़क निर्माण की आस जग चुकी है तथा आशा की जा सकती है कि यह कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा। इस सड़क के बनने से ग्राम पंचायत धरोगड़ा -बाग के हजारों बागवान एवं किसान लाभान्वित होंगे जिससे उनकी आर्थिकी सुदृढ़ होने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।
ओम प्रकाश शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ शिमला