ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया चौराहे के पास इटावा रोड पर स्थित कबाड़ी की दुकान में हजारों का कीमती सामान चोरों द्वारा चुराए हुआ एक कबाड़ की दुकान से बरामद हुआ आपको बता दें कि चोर घने कोहरे की वजह से औरैया में इशमेकिया और चोर हावी तीन-चार दिन पहले दो-तीन बार में चोरी करके कबाड़ी की दुकान पर माल सप्लाई करने के बाद आज कबाड़ी की दुकान से माल बरामद किया और चोरों को भी साथ लेकर आया आपको बतादे जालौन चौराहा कबाड़ी की दुकान में चोरी का माल बरामद हुआ गेरीज मालिक का कहना की बड़ा कीमती सामान चोरों द्वारा संग्रह करता है कबाड़ी।
रामकुमार शर्मा ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ औरैया