रतलाम मैं रेलवे कालोनी मैं गुरुवार को शादी में डिजे के म्यूजिक के बजने के विवाद मैं दुल्हा दुल्हन और उनका परिवार औधोगिक थाने पर जा कर धरना प्रदर्शन करने लगे थे। उसके बाद पुलिस वालों ने समझा कर दुल्हा दुल्हन और उनके परिवार वालों को शादी की रस्में जो अधुरी रह गई थी। उन्हें पुरा करने के लिए घर भेजा। शादी भी संपन्न हो गई पर पुलिस ने अब जाकर जांच पड़ताल कर दुल्हे के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि दुल्हे का भाई डिजे बजा रहा था।जिसका नाम गोलु सोलंकी दुल्हे के बड़े भाई व डिजे संचालक महेश चंगासे के विरुद्ध 188 कामी दर्ज की है। रेलवे कालोनी के कांस्टेबल ने औधोगिक थाने में पंकज बोरीया व शोभा राम को कन्ट्रोल रूम पर सुचना दी की रेलवे कालोनी में डीजे के आवाज तेज है और समझाने पर बतमीजी करी। उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और डिजे बंद करवाये। उसके बाद दुल्हा दुल्हन और उनका परिवार औधोगिक थाने पर देर रात तक धरना प्रदर्शन करता रहा रेलवे के दो कांस्टेबल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी करी थी की शराब पीकर शादी का माहौल ख़राब करने आये थे और डिजे बंद करवाये थे थाना प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई की बात भी की थी उसके बाद भी उल्टा दुल्हे के भाई के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर दिया|
रतलाम से इंडियन टीवी से विजय पंडित की रिपोर्ट उज्जैन संभागीय ब्यूरो