भोपाल पश्चिम उत्तर रेलवे कर्मचारी परिषद द्वारा आज अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर किया गया विरोध प्रदर्शन पूर्वित्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में कीमैन (ट्रैकमैंटेनर) श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह अपने कर्तव्य पथ पर कार्य करते समय वीरगति को प्राप्त हो गए परंतु रेल प्रशासन द्वारा ट्रैक को बिना ट्रैक क्लियर किए कर्मचारी के पार्थिव शरीर देह पर से विभूति एक्सप्रेस को निकाल दिया । इस अमानवीय कृत्य का पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद आज दिनांक 27,05,2023 को अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बान्धकर विरोध किया अतः इस शर्मनाक घटना के विरोध में इंजीनियरिंग विभाग के समस्त यूनिटो में काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया*
आप समस्त कर्मचारियों ने PMRKP के इस आव्हान को प्रदर्शन कर सफल बनाया इसके लिये आप सभी को बहुत बहुत साधुवाद साथ ही विरोध प्रदर्शन से रेल प्रशासन को चेताया की निकट भविष्य मे इस प्रकार का अमानवीय कृत्य फिर दोबारा न हो।
मिलन सिंह नेशनल कोऑर्डिनेटर इंडियन टीवी न्यूज़