
पुलिस ने लाखों रुपए की लूट का किया खुलासा,
चार शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे,
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 30 मई 2023 को प्रदीप कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी आशुतोषपुरम कॉलोनी थाना कोतवाली शहर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि तड़के करीब 3:30 बजे उसके घर में अज्ञात लोग घुस आए तथा तमंचा दिखाकर उन लोगो ने घर की महिलाओं के सोने-चांदी के जेवरात व 5000 रूपये की नगदी लूट कर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शहर पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
तथा घटना के शीघ्र खुलासे व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। घर मे बंधक बनाकर लूट करने का मामला
पुलिस ने लुटे कैश,मोबाइल, जेवर किये बरामद।
ब्यूरो चीफ अमित चौधरी की रिपोर्ट।