
Rocky and Rani
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का फाइनली ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं। बात दे की अभी कुछ ही वक्त पहले फिल्म के ट्रेलर को पोस्ट किया गया हैं। जहां ट्रेलर ने फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा हैं। इसी के साथ ट्रेलर में रणवीर और आलिया 90 के दशक के जादू को भी रिक्रिएट करते दिख रहे हैं। दरअसल फिल्म के ट्रेलर में ऐसे दो लोगों (रॉकी और रानी) की लव स्टोरी को दिखाया गया है, जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। इनके रहन- सहन से लेकर इनका परिवार और यहां तक कि रीति- रिवाज भी बिल्कुल अलग हैं। लेकिन समस्या यहां खड़ी हो जाती है जहां रणवीर और आलिया एक दूसरे से प्यार तो कर बैठते है लेकिन अब परिवार को किस तरह से इस बात के लिए मनाए कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में फुल ऑन फॅमिली ड्रामा देखने को मिल रहा हैं। साथ ही ट्रेलर में फिल्म के सारे ही स्टारकास्ट की झलकियां दिखाई गयी हैं। वही ट्रेलर देखने के बाद जया बच्चन नेगेटिव दिखाई दे रहा हैं। इसके साथ ही ट्रेलर में बैकग्राउंड सीन्स और बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही दमदार देखने को मिल रहा हैं। साथ ही ट्रेलर रिलीज होते के साथ ही फैंस इसपर जमकर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म से करण जौहर बतौर निर्देशक 7 साल बाद कमबैक कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम रोल में नजर आएंगे। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को रिलीज होनी है।