अपने अतरंगी फैशन से फैंस से सुर्खियां लेने वाली उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आए दिन एक से बढ़कर एक ड्रेस के कारण वह फैंस से ट्रोल होती रहती हैं। आए दिन उर्फी कैमरे के सामने ऐसी ड्रेसेज पहनकर आती हैं जिसके कारण यूजर्स उन्हें ट्रोल करना शुरु कर देते हैं लेकिन वह फिर भी पीछे नहीं हटती। अब एक बार दोबारा से उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है इस वीडियो में उन्होंने न्यूड रंग का टॉप पहना है जिसके कारण वह फिर से ट्रोल हो गई हैं।
जालीदार टॉप में दिखी उर्फी
उर्फी ने इस वीडियो में एक न्यूड रंग का टॉप पहना हुआ है। यह एक जालीदार टॉप है इसके अलावा इसमें कुछ जगहों में गोल्डन मोती भी लगे हुए हैं। ट्रांस्पेरेंट्स टॉप को एक्ट्रेस ने मोतियों के साथ ढका हुआ है। टॉप के साथ एक्ट्रेस ने नीले रंग की जीन्स पहनी हुई है जिसमें वह काफी बॉल्ड और हॉट नजर आ रही हैं।
भड़के यूजर्स ने लगाई क्लास
उर्फी का यह वीडियो देखने के बाद एक बार फिर से यूजर्स ने उर्फी को ट्रोल करना शुरु कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि- छी छी सारा मूड ही खराब कर दिया।
अन्य ने कहा कि-ऐसा भी हो सकता है कि इसको अब कोई दुकान वाला कपड़े ही ना देता हो।
एक ने कहा कि-धरती पे भोज ।
शर्ट से छुपाया था चेहरा
इससे पहले उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी इन तस्वीरों में उन्होंने जो शर्ट पहनी थी उससे उनका चेहरा भी छिपा हुआ था इसके अलावा उनके सिर पर एक हैंगर भी लगा था। इस टॉप में सिर्फ एक्ट्रेस की आंखें हीं दिख रही थी। यह आउटफिट उर्फी ने ट्रोलर्स के मैसेज के रिप्लाई में पहना था। एक्ट्रेस ने ट्रोर्ल्स को जवाब देते हुए वीडियो शेयर किया था। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया कि-मुंह दिखाने लायक नहीं है।