जबरदस्त एक्टिंग और अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का नाम फिलहाल सबकी जुबान पर है। दरअसल, हाल ही में एक्टर ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया था। इस दौरान फैंस के साथ-साथ कई बड़े सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। वहीं, बीते कुछ वक्त से रणवीर सिंह की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ हैरान कर देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच रिश्ता बिगड़ चुका है। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि अब बात इतनी आगे बढ़ चुकी है कि तलाक तक की नौबत आ गई है। इन दिनों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। फैंस इस बात से डरे हुए है कि कही उनके ये पसंदीदा जोड़ी टूट न जाए। इसी बीच अब एक्टर ने एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर ये खबरें फैलाने वालों के मुंह बंद कर दिए हैं। आपको बता दें, रणवीर सिंह ने अब इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। इस फोटो में वो अपनी लवली वाइफ दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं। इस वायरल फोटो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक शिप की खिड़की से बाहर झांकते दिखाई पड़ रहे हैं। समंदर के बीच शिप की खिड़की के बाहर नजारे का लुत्फ उठाते दीपिका और रणवीर की ये तस्वीर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में कितने खुश हैं। वहीं, तस्वीर में इस कपल के चेहरे पर मुस्कराहट और सुकून साफ नजर आ रहा है। ऐसे में ये रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा, सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया इतनी प्यारी बर्थडे विशेज के लिए।ष् आपको बता दें, इस फोटो को शेयर करने के कुछ ही घंटों बाद एक्टर को अपनी कार में स्पॉट किया गया। वो अब मुंबई वापस लौट चुके हैं वहीं, एक वायरल वीडियो में एक्टर को कार की सामने की सीट पर बैठे देखा जा सकता है। वहीं, पीछे वाली सीट पर उनकी वाइफ दीपिका बैठी हुई नजर आईं, जिनसे वो बात करते दिख रहे हैं। ऐसे में उनकी शादी को लेकर जो भी कयास लगाए जा रहे थे उम्मीद है अब वो बंद हो जाएंगे। एक्टर ने खुद ये साफ कर दिया है कि उनके और दीपिका के बीच सबकुछ ठीक है और दोनों अभी भी किस कदर एक-दूसरे से प्यार करते हैं। आपको बता दें, रणवीर और दीपिका ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। एक्टर कई बार अपनी वाइफ को अपना लकी चार्म बता चुके हैं। कपल ने साल 2018 में शादी की थी।