इंडियन टीवी न्यूज़ से= राजेश कुमार तिवारी
सडक निर्माण कार्य में शिकायत नहीं मिलना चाहिये-महापौर।
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने पन्ना मोड में सडक निर्माण व डिवाईडर स्टील रैंलिंग का किया औचक निरीक्षण।
कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने आज 19 दिसम्बर को पन्ना मोड़ में सड़क निर्माण कार्य एवं कुठला थाने से चाका हनुमान मंदिर तक डिवाइडर पर स्टील रैलिंग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने ठेकेदार से स्पष्ट कहा कि सडक निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरी तरह ख्याल रखा जाये किसी भी तरह की शिकायत जनता की नहीं मिलना चाहिये।महापौर ने कहा कि सडक निर्माण कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिये ठेकेदार द्बारा एक तरफ से निर्माण करे और वेरीगेटस लगाकर कार्य करे। साथ ही उन्होंने इंजिनीयर को दूसरी और छत्तीग्रस्त रोड को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए
निरीक्षण के दौरान एमआई सदस्य सुभाष शिब्बू साहू, डाॅ रमेश सोनी, पार्षद शकुन्तला सोनी, जय नारायण निषाद, ओमप्रकाश बल्ली सोनी, उमेन्द्र अहिरवार इंजीनियर पवन श्रीवास्तव ठेकेदार सचिन दुबे और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।