शाहगढ़
लॉकडाउन का दोपहर में असर दिखा लेकिन शाहगढ़ में शनिवार के दिन बाजार का दिन होने के कारण शाम समय भीड़ भाड़ दिखने लगी और सब्जी की दुकान है फल फूल की दुकान लगी रही नगर परिषद द्वारा जहां कोविड-19 हैं सिर्फ वहां सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है लेकिन अन्य जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम नहीं किया जा रहा है इसमें भी संक्रमण फैलने का डर बना रहेगा लगातार सैनिटाइजेशन काम होना अति आवश्यक है लोगों का कहना है कि दमोह में चुनाव होने के कारण वहां लोक डाउन नहीं लगा है वहां भी तो भीड़ भाड़ एकत्रित हो रही है
सरकार की कथनी और करनी पर सवाल उठ रहे हैं
