चंदनजी ठाकोर ने समूह लग्न में उपस्थित रह कर नवविवाहितों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।
इंडियन टीवी न्यूज | गुजरात
ठाकोर समाज के भामाशा के नाम से पहचाने जाने वाले चंदनजी ठाकोर ने कई अच्छे काम किए हे और समूह लग्न जैसे अच्छे काम में वह सदा सहयोग के लिए तत्पर रहते है तब आज वडनगर, खेरालु, सतलासना तालुका समस्त ठाकोर समाज ने 12वें सामूहिक विवाह समारोह में चंदनजी ठाकोर उपस्थित रहे और नवविवाहितों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने अपील और अनुरोध करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में बेटे-बेटियां सामूहिक विवाह में शामिल हों और विवाह पर होने वाले गलत खर्च को रोक कर अगली पीढ़ी की शिक्षा और व्यवसाय पर खर्च करें।
पाटन गुजरात से पीनल नागर की खास रीपोर्ट| इंडियन टीवी न्यूज़