इंडियन टीवी न्यूज से पीनल नील कुमार की खास रीपोर्ट
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ एवम भारतीय योगासन स्पॉट फेडरेशन द्वारा योग महाकुंभ 2024 के तहत गुजरात राज्य के पाटन जिला के योगाचार्य कामिना पटेल को श्री स्वामी शिवानंद सरस्वती योग शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित किया गया यह सम्मान श्री राम ऑडिटोरियम अयोध्या नगरी में पद्मश्री अगुशइंद्र उदयन अध्यक्ष आश्रम गांधी पूरी, सेवाग्राम कुलुंग कुंज बाली इंडोनेशिया, राजश्री वेद मूर्ति आचार्य पवन दत्त मिश्रा , महाराज जी प्रधानाचार्य कालीपथ ,योग गुरु मंगेश त्रिवेदी जी अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक, अवध क्षेत्र के प्रचारक राज किशोर जी के हाथों दिया गया इस वर्ष गुजरात के पाटन जिले से कामीना पटेल को ये अवॉर्ड के लिए चुना गया।
इससे पहले कामिना पटेल को इंटरनेशनल आइकॉन योग अचीवर्स से भी सम्मानित किया हुआ है। योगाचार्य कामिना पटेल ने श्री सोमनाथ संस्कृत यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ योग किया हुआ है यूजीसी नेट क्वालिफाइड हैं तदुपरांत उन्होंने आयुष मंत्रालय से योगा टीचर, योगा थैरेपिस्ट की पदवी प्राप्त की है, अभी योग में पीएचडी भी कर रही है। अभी उसका योग के क्षेत्र में रिसर्च का काम चल रहा है । कामिना पटेल को बेस्ट रिसर्च पेपर का अवार्ड भी मिला है उन्होंने योग की पुस्तकें भी लिखी है। अभी भी इसकायोग के क्षेत्र में रिसर्च का काम जारी है। और योग थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों क्लास नि:शुल्क चलाती है, योग के बारे में उसका मानना है कि योग एक दर्शन है प्रदर्शन करने की चीज नहीं है एक ब्रह्म विद्या है जो भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को बताई थी। और आदियोगी शिव ने सप्तर्षियों को दी थी और सप्तर्षि ऋषि ने विश्व में फैला दी थी। यह हमारी ऋषि परंपरा है। आज आधुनिक युग में योग की स्थिति कुछ अलग हो गई है तो उसको बचाना हमारा कर्तव्य है।