सड़कों की लगातार देखभाल और मरम्मती के लिए नगर निगम सहारनपुर द्वारा ली गई नई इंफ्रारेड मशीन के कार्य का पूजा-पाठ करके शुभारंभ किया। इस मशीन के आ जाने से सड़कों में होने वाले गद्दे क्रैक और उबाल खबर होने को लगातार बचाव और मरम्मत का कार्य किया जा सकेगा, जिससे सड़कों को लंबे समय तक अच्छी हालत में रखे रहने में मदद होगी। दूसरी तरफ इस सुविधा से विशेष परिस्थितियों में तेजी से मरम्मत कार्य को किया जा सकेगा।मोहर्रम को देखते हुए आज बमने इस नये मशीन का उपयोग मोहर्रम मार्ग पर किया। इस दौरान हमारे साथ नगर आयुक्त श्री संजय चौहान जी, मुख्य अभियंता श्री बीके सिंह जी,अधीक्षण अभियंता श्री अमरेंद्र गौतम जी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरसी गुप्ता जी सहित स्थानीय पार्षद श्री मनोज प्रजापति एवं श्री अभिषेक अरोड़ा जी, टिंकू जी की उपस्थिति सराहनीय रही। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर