खातेगांव में बिलबुड कम्पनी की चारामार दवाई डालने से लिली मौला आदि हलकों में फसल खबर देवला के किसान कमलेश जाट ने बताया हमारे गांव में 15 किसानो लगभग 100एकड़ की सोयाबीन फसल नष्ट हो गई है कर्षी विस्तार अधिकारी जीएस गुर्जर ने बताया हमने निरीक्षण करने के बाद खातेगांव के सब डीलर जिससे किसानों ने दवाई लिथी उस दुकान से सैंपल लिए संबधित डीलर से लिस्ट मांगी है कितनी दवाई किसानों को बेची है साथ ही 200लीटर दवाई बैन की हैजिसको लेकर भारतीय किसान संघ ने भी तहसीलदार मोहदय खातेगांव को ज्ञापन सौंपा और जल्द कम्पनी पर कर किसानों को उनकी फसल नुकसानी की भरपाई करवाई जाए साथ ही कम्पनी को ब्लैक लिस्ट किया जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसान संघ उग्र आंदोलन करेगा जिसकी सारी जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी
खातेगांव से राजेश माल्या की रिपोर्ट