Follow Us

इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे को किसानों ने किया जाम

मौके पर पहुंची नेमावर थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा किसानों को लाख समझाइए देने के बाद भी नहीं माने किसान देवास जिले के नेमावर में पद्मावती वेयर हाउस पर 5 दिनों से खड़े किसानो की मूंग की तुलाई नहीं होने की वजह से आकर्षित किसानों ने नेशनल हाईवे पर रोड के बीचो-बीच ट्रैक्टर खड़े कर नेशनल हाईवे को जाम किया है 3 किलोमीटर तक तक का लंबा जाम लगभग 3घंटे तक लगा रहा किसानों का कहना है 21 तारीख से हमारा स्लाट बुक है और आज 26 तारीख हो गई है और हमारा मूंग नहीं तुला उसकी बड़ी वजह है तोल कांटे का कम होना जिसके चलते 5 दिनों से हमारी मूंग की उपज नहीं टूल पाई और हमारा समय खत्म हो गया जिसके चलते सुपरवाइजर के द्वारा कहा गया कि आपका समय खत्म हो गया आप अपना मूंग घर ले जाइए आक्रोशित किसानों ने नेशनल हाईवे के दुलबा रोड के बीचो-बीच ट्रैक्टर खड़े कर चक्का जाम लगाया गया। घंटे तक लगा रहा जाम के चलते लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा मौके पर पहुंची नेमावर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ किसानों को लाख समझाइए देने के बाद भी नहीं माने किसानों का कहना था कि जब तक तहसीलदार या एसडीएम मौके पर नहीं आते हैं हम जाम नहीं खोलेंगे 2 घंटे के जाम के बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अरविंद दिवाकर ने किसानों से चर्चा कर मूंग तुलाई करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर जाम खोला गया।

खातेगांव से राजेश माल्या की रिपोर्ट

Leave a Comment