थाना मंडी क्राईम इंस्पेक्टर मुमताज़ खान अति उत्कृष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित

*थाना मंडी क्राईम इंस्पेक्टर मुमताज़ खान अति उत्कृष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित*

*इंस्पेक्टर मुमताज़ खान को बधाई डाक्टर राव यास्मीन खान*

अपराध के प्रति सजग प्रहरी मुमताज़ खान

मंडी क्षेत्र में अपराधी कॉप उठते है मुमताज़ खान का नाम सुनकर

*थाना मंडी क्षेत्र में महिलाएं सुरक्षित त्वरित न्याय मिलता है डाक्टर राव यास्मीन खान*

सहारनपुर डाक्टर राव यास्मीन खान ने इंस्पेक्टर मुमताज़ खान को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनको अपराध के विरुद्ध इसी प्रकार कार्यवाही करने की भगवान शक्ति दे और उनकी तरक्की हो खान ने बताया कि गुरुवार (कल) रिज़र्व पुलिस लाईन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अति उत्कृष्ट सेवा पदक से थाना मंडी क्राईम इंस्पेक्टर मुमताज़ खान को सम्मानित किया जाएगा। अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान होकर कार्य करने वाले थाना मंडी के क्राईम इंस्पेक्टर मुमताज़ खान को मिलने वाले अति उत्कृष्ट सेवा पदक से थाना मंडी के पुलिस कर्मियों में हर्ष व्याप्त है।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment