केन्दुझर जिले के आनन्दपुर सवडिविजन में रहने वाले त्रिलोचन के “में पेड कहता हूँ” कार्यक्रम का हुआ उदघाटन ।
—————————————-
केन्दुझर,16/08/2024: त्रिलोचन के “मैं पेड़ कहता हूँ” कार्यक्रम का उद्घाटन आनंदपुर स्टेडियम में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी और उप-जिलाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। त्रिलोचन ने एक अनोखे अंदाज में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने पहले फकीरपुर गांव में एक छोटी सी नदी को साफ कर एक छोटा सा जंगल बना दिया है। उन्होंने लोगों से अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने की अपील की।
इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों ने त्रिलोचन के साथ सेल्फी ली और उनके कार्यक्रम को और भी रोमांचक बना दिया। उन्होंने कहा कि वे एक लाख पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की योजना बना रहे हैं।
त्रिलोचन पहले भी आनंदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों पेड़ लगा चुके हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव जा रहे हैं। वे विभिन्न स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
त्रिलोचन के इस कार्यक्रम को विभिन्न माध्यमों से प्रशंसा मिली है।
संवाददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)