Follow Us

सेक्टर 51 की दशा और दिशा बदलने में अहम योगदान पार्षद अहमद मलिक का

*सेक्टर 51 की दशा और दिशा बदलने में अहम योगदान पार्षद अहमद मलिक का*

सहारनपुर सेक्टर 51 के पार्षदओर सपा के मजबूत स्तंभ अहमद मलिक ने अपने क्षेत्र में विपरीत परिस्थिति में विकास कराकर क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने में अहम योगदान दिया है अहमद मलिक क्षेत्र की विधवा महिला पेंशन योजना को धरातल पर उतरकर बहुत राहत देने का कार्य किया है सूत्र बताते है क्षेत्र में टेक्स उल्टा सीधा जनता पर थोपा जा रहा था निगम में अधिकारियो से मिलकर व्यवस्थित रूप से जनता का टेक्स ठीक कराने का कार्य किया है वही क्षेत्र की नाली खड़ंजे भी ठीक कराई जा रही है नई सड़के पॉस कराकर विकास की ओर अग्रसर किया जा रहा है सेक्टर की जनता राहत महसूस कर रही है अहमद मलिक बहुत सरल स्वभव के पार्षद है जनता की पहुच में रहते है तो जनता उनसे संतुष्ट नजर आती है

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment