पुलिस टीम ने चोरी की दो घटनाओं का किया सफल अनावरण

*👉सहारनपुर खबर,,,,*

 

*➡️थाना कोतवाली देहात,थाना तीतरों,थाना नानौता,थाना सरसावा,थाना कुतुबशेर एवम थाना मण्डी प्रभारियों की अपराधियों पर जबरदस्त कार्रवाई*

 

*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीमो की गोली चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई,,1 बाल अपचारी सहित 6 गिरफ्तार*

 

*➡️बेहट रोड,रमजानपुरा स्थित भारत धर्म कांटे के पास दो पक्षों में चली तडातड गोलियों की चपेट में आने से राह चलते युवक को लगी गोली*

 

*➡️मुकद्दमा पंजीकृत में एक बाल अपचारी सहित 10 नामजद ,,6 गिरफ्तार,पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा,खोखा एवम जिंदा कारतूस बरामद*

 

*➡️थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की शांतिभंग करने वालों पर बडी कार्रवाई,,दो का शांतिभंग में हुआ चालान*

 

*➡️थाना नानौता प्रभारी अमित नागर की कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने चोरी की दो घटनाओं का किया सफल अनावरण, गिरफ्तार दो शातिर चोरों के कब्जे से ज्वेलरी व नकदी बरामद*

 

*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई, फायरिंग करने वाला गिरफतार,देशी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद*

 

*➡️इंस्पेक्टर सुनील नागर की पुलिस टीम ने पकड़ा एक बड़ा नशा कारोबारी,4 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद*

 

*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम को भी मिली बड़ी कामयाबी,एक सट्टाकिंग गिरफ्तार,सट्टे की पर्ची व नकदी बरामद*

 

*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम की एक छुराधारी बदमाश पर बड़ी कार्रवाई,,गिरफ्तार*

 

*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर हो रही है,धड़ाधड़ कार्रवाई*

 

*सहारनपुर*/

कल बेहट रोड,रमजानपुरा स्थित भारत धर्म कांटे के पास दो गुटों में हुए विवाद के बाद चली तडातड गोली की चपेट में आ जाने से एक राहगीर घायल हो गया,और यही नहीं क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल भी हो गया था।जिसकी रिपोर्ट घायल युवक भाई हर्ष कुमार ने थाना देहात कोतवाली में लिखाते हुए एक बाल अपचारी सहित 10 को नामजद किया। मुकदमा पंजीकृत होते ही हरकत में आये *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* के कड़े निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने चंद ही घंटों में गोली चलाने वाले एक बाल अपचारी सहित छह युवकों को बेहट अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।आपको बता दें,कि बेहट रोड स्थित रमजानपुरा मे दो पक्षों में हुए विवाद में गोली लगने से घायल अमन उर्फ साहिल के भाई हर्ष कुमार ने 10 युवकों को नामजद किया,जिसमें एक बाल अपचारी भी शामिल हैं।मुकद्दमा पंजीकृत होते ही *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* ने दो टीमों का गठन कर गोली चलाने वालों के पीछे लगा दी,पुलिस टीम ने ही चंद ही घंटों में बेहट अड्डे से एक बाल अपचारी सहित 6 अभियुक्तों मुकुल पुत्र मुकेश व अर्पण सैनी पुत्र नरेश दोनों ही निवासी हसनपुर, विशाल पुत्र बलराम निवासी ग्राम रमजानपुरा,शुभम पुत्र समय सिंह निवासी गांव खुब्बनपुर उर्फ चक अब्दुल्ला एवम विशाल सैनी पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम टोपरी को पकड़ लिया।जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा,खोखा एवम जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया।इन युवकों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के अलावा अजयपाल सिंह,अभिषेक कुशवाह,हेड कांस्टेबल विवेक,कपिल राणा,दिनेश‌ तथा कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।इसके अलावा *थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए दो लोगों मुन्ना पुत्र सोमपाल व पिंटू पुत्र सोमपाल दोनों ही भाई निवासी कस्बा तीतरों का किया शांतिभंग में चालान।आपको बता दें,कि इन दोनों भाईयों ने एक बड़ा विवाद कर मौहल्ले में दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया था।जबकि *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजेन्द्र पाल सिंह एवम रोहिताश ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग दो चोरियो का जोरदार खुलासा करते हुए चेकिंग के दौरान रूहाडा पुलिया के पास दो शातिर चोरों समीर पुत्र युसूफ निवासी कस्बा नानौता एवम शहजाद उर्फ़ वाछू पुत्र भूरा उर्फ इरशाद निवासी क़स्बा नानौता को चोरी की ज्वेलरी एवम 4030 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि कस्बा नानौता निवासी मुस्ययदा एवम मौहम्मद हसन ने *थानाध्यक्ष अमित नागर* को अपने यहां हुई चोरी की तहरीर देते हुए कुछ अज्ञात चोरों पर ज्वेलरी व नकदी चुराने का आरोप लगाया था।हरकत में आये *थानाध्यक्ष अमित नागर* एक टीम का गठन कर इन शातिर चोरों के पीछे लगा दी,जिन्हें चेकिंग के दौरान रूहाडा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया,जिनके पास 4030 रूपए नकद एवम चोरी की ज्वैलरी भी बरामद कर ली गई है।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र

Leave a Comment