पूर्वी यमुना नहर में 2 दिन पूर्व डूबी युवती का शव बेलका पावर हाउस के निकट से हुआ बरामद

खबर बेहट तहसील सहारनपुर से

*पूर्वी यमुना नहर में 2 दिन पूर्व डूबी युवती का शव बेलका पावर हाउस के निकट से हुआ बरामद…!*

पूर्वी यमुना नहर में 2 दिन पूर्व डूबी युवती का शव बेलका पावर हाउस के निकट से हुआ बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार शिवानी (आयु करीब 22 वर्ष) पुत्री अमीचंद उपाध्याय निवासी ग्राम मीरपुर गन्देवड कोतवाली बेहट की शादी जनता रोड स्थित गांव लखनौती लड़वा थाना देहात कोतवाली में हुई थी युवती रक्षाबंधन त्योहार के मौके पर आपने मायके में आई हुई थी। रविवार की सुबह युवती पूजा की सामग्री अर्पित करने गंदेवड तिराहे के निकट पूर्वी यमुना नहर के पुल पर पहुंची थी जहां उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के तेज बहाव में डूब गई थी। जिसकी तलाश *पीएसी बल,एस.टी.आर.एफ.की टीम एवं स्थानीय प्रशासन व व ग्रामीणों* के द्वारा लगातार जारी थी युवती का शव आज शाकुंभरी देवी रोड पर स्थित बेलका पावर हाउस के निकट से बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment