बरगड। पंचायत समिति महाविद्यालय का 40वां स्थापना समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।।

पंचायत समिति महाविद्यालय का 40वां स्थापना समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।। (रिपोर्ट सुशांत पंडा, बरगड ) किसी भी शिक्षण संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता होती है। कॉलेज का विकास छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों से होता है। बरगढ़ जिला गाईसिलाट पंचायत समिति महाविद्यालय के स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सब कलेक्टर श्री आलोक कुमार पटेल ने कहा कि यदि छात्र कड़ी मेहनत करें और दृढ़ संकल्प के साथ सीखें तो वे निष्कर्ष तक पहुंच सकते हैं। कॉलेज के अध्यक्ष डाक्टर जयकेतन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में पदमपुर के सब कलेक्टर श्री आलोक कुमार पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा खड़ियाल ऑटोनॉमस कॉलेज की प्राध्यापीका सुश्री गीताश्री प्रियंबदा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। सम्मानित अतिथि के रूप में गाईसिलेट ब्लॉक के अध्यक्ष श्री प्रणय कुमार साहू, महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य श्री आर्तत्राण जोशी, श्री गणेश प्रसाद दाश, संपादक श्री अंबिका प्रसाद त्रिवेदी, भूमि दाता सेवानिवृत्त शिक्षक सुनील कुमार पंडा, सलाहकार सेवानिवृत्त शिक्षक श्री रवीन्द्र कुमार पंडा, जिला परिषद सदस्या झरणा पाणिग्राही,जिला परिषद सदस्य श्री नीलमणि बरिहा, सलाहकार श्री मदन दीप, सरपंच श्री शरत चंद्र कालो, समाज सेवी श्री रंजन कुमार पंडा प्रमुख जोगदान दिए थे तथा इन महानूभाबो ने अपने अनुभवो के आधार पर कहाकी इस शिक्षण संस्था ने अनेक उतार-चढ़ाव के मध्य अपने 40 बर्ष पूर्ण किए है । इस अनुष्ठान से कई प्रतिभाशाली छात्र निकल कर अपने अपने क्षेत्रों में महाविद्यालय का नाम रोशन किया है । इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यापक नारायण मिश्रा ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत भाषण देकर मंच संचालन किया तथा अंत में प्राध्यापिका सुश्री संघमित्रा साहू ने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के उत्तम प्रयासों के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

Leave a Comment