छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने प्रशासन, wcl अधिकारियों, ठेकेदार और ठेका कामगार के साथ बैठक

छिंदवाड़ा रिपोर्टर सचिन यादव

1. पेंच एरिया मे सभी खदानो मे कार्यरत ठेका कामगारो को कोल इंडिया लिमिटेड के हाईपावर कमिटी के निर्णय अनुसार वेतन भुगतान किया जाये तथा सांसद महोदय के अनुरोध पर सभी ठेकेदारो द्वारा 100/- रूपये प्रतिदिन बढ़ा हुआ अतिरिक्त वेतन इसी माह देने का निर्णय किया गया।

2. सभी ठेका कामगारो को वेतन पर्ची, पी.एफ. और ई.पी.एफ. कटौती की जानकारी प्रत्येक माह सभी ठेका कामगारो को दिया जायें।

3. सभी खदानो में मजदूरो को अटेन्डेंस के लिये बॉयोमेट्रिक अटेन्डेंस प्रणाली 1-2 माह के अंदर स्थापित की जाएगी।

4. सभी ठेका कामगारो को डब्ल्यूसीएल द्वारा सेमीनार करके भारत सरकार द्वारा उन्हे जो-जो सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है उनकी जानकारी उन्हे देना है यह कार्य भी एक माह के अंदर कर दिया जाएगा।

5. सभी ठेका कामगारो को उनके फोटो परिचय पत्र 15 दिवस के अंदर वितरित किये जावेंगें।

6. उक्त कार्यों के परीक्षण के लिये परासिया के अनुविभागीय दण्डाधिकारी परासिया, मुख्य।

महाप्रबंधक वे०को०लि० पेंच एरिया परासिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) परासिया अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरवाड़ा तथा श्रम अधिकारी की टीम गठित की जायेंगी जो नियमित रूप से ठेका कामगारो की समस्याओ के संबंध मे समय-समय मे चर्चा कर विधिसंगत निराकरण करायेंगें ताकि किसी प्रकार की असंतोष की स्थिति निर्मित न हो।

Leave a Comment