बड़कागांव में जगदेव बाबू की 50वीं पुण्यतिथि पर किए गए याद

नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।

शहादत दिवस के अवसर पर शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों पर चलने का लिया गया संकल्प

100 में 90 शोषित है,90 भाग हमारा है के नारों से गूंजा बड़कागांव 

बड़कागांव (हज़ारीबाग)- शहादत दिवस के अवसर पर बड़कागांव स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जगदेव विचार मंच बड़कागांव अध्यक्ष उमेश दांगी के नेतृत्व में 50वीं शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह मंच के संरक्षक पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि बिहार के लेनिन नायक जगदेव बाबू शोषितो की आवाज बुलंद करने के लिए लोगों को जागरुक करते हुए शहीद हो गए । उनकी शहादत को हमें यादकर उनके विचारों पर चलने की आवश्यकता है। जगदेव बाबू ने नारा दिया था 100 में 90 शोषित है 90 भाग हमारा है। 10% लोग 90% पर शासन चला रहे हैं और आज हम उनके चंगुल से छूट नहीं पा रहे हैं। इसी को जगाने के लिए जगदेव बाबू ने नारा दिया था अबकी बारी भादो में गोरी कलाइयां कादो में। अगड़ी जाति के लोगों को किरकिरी बने जगदेव बाबू को सभा करते हुए 5 सितंबर 1974 को गोली मार दी गई और शहीद हो गए। वहीं अध्यक्ष उमेश दांगी ने कहा कि बहुसंख्यक समाज आज भी शोषित व पीड़ित है। जिसको लेकर हम सभी को जागरूकता लाने की जरूरत है तथा शोषण के विरुद्ध एकजुट होकर खड़ा होना होगा । मौके पर संरक्षक सह पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर बालेश्वर महतो,कर्णपुरा कॉलेज प्राचार्य प्रो.कीर्तिनाथ महतो,पूर्व प्रमुख सह पूर्व जिला परिषद सदस्य टुकेश्वर प्रसाद, बड़कागांव मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत मेहता, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार प्रसाद, उप मुखिया सत्यदेव प्रसाद,सचिव इंद्र भूषण, कोषाध्यक्ष रितेश ठाकुर, मीडिया प्रभारी शिव शंकर कुमार, पंसस उपेंद्र कुमार,लालमणि महतो, पूर्व मुखिया भीखन महतो, दीपक कुमार,विकास कुमार मेहता,रामकुमार, कुलदीप कुमार, झामुमो प्रखंड सचिव सरोज मेहता, सुजीत कुमार,सनी कुमार, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment