Follow Us

जेएलकेएम बुथ कमिटी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं में दिख रहा उत्साह

जेएलकेएम बुथ कमिटी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं में दिख रहा उत्साह।

बरकट्ठा विधानसभा में 470 बुथ में 10 हज़ार महिला पुरुष बुथ कमिटी के सदस्य बनाएंगे – गौतम

हजारीबाग:बरकट्ठा विधानसभा में 470 बुथों में बुथ स्तर पर कमिटी बनाने की प्रक्रिया में तेजी आई है।बुथ स्तर पर महिलाओं व पुरुषों को जोड़कर झारखंड की माटी का सपना साकार करने के लिए कारवां हर दिन बढ़ते जा रहा।बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के क्रांतिकारी नेता गौतम कुमार ने कहा कि पुरे बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में छोटे बड़े 7 प्रखंड व कुल 79 पंचायत आते है।इस 470 बुथो में कमिटी निर्माण में पुरे विधानसभा में 10 हज़ार महिला पुरुष को जोड़कर बुथ स्तर के कमिटी निर्माण के साथ साथ सदस्यता ग्रहण चालु किया जाएगा।गौतम कुमार ने जेबीकेसस के सक्रिय कार्यकर्ताओ को निर्देश देते हुए कहा कि आप गाँव पंचायत में बुथ कमिटी निर्माण में हमारा सहयोग जरूर ले।जहाँ तक होगा हम और जेबीकेसस के टीम आपके स्थल पास पहुँचकर आपको बुथ कमिटी निर्माण में सहयोग करेंगे।आज इचाक क्षेत्र में बुथ कमिटी निर्माण के दौरान मंगुरा पंचायत के अध्यक्ष मंटु कुमार,उपाध्यक्ष रौनक अली के साथ कमिटी के मेंबर में अनिल कुमार रविदास,सिकेन्द्र रविदास,पिंटु कुमार,मुंद्रिका मेहता,केदार मेहता,सोनु मेहता,कुमारी वीणा मेहता,सोनी कुमारी,कारू राणा,सहित दर्जनों महिला पुरुष ने जेबीकेसस में सदस्यता ग्रहण कर बुथ कमिटी के हिस्सा बने*

Leave a Comment