*पखरौली राजकीय हाईस्कूल शिक्षकों का स्थानांतरण होने पर छात्र छात्राएं व अभिभावक तहसील पर पहुंचकर SDM को सौंपा ज्ञापन* ।
मामला बबेरू तहसील परिसर का है,जहां आज मंगलवार को राजकीय हाईस्कूल पखरौली के छात्र छात्राएं एवं उनके अभिभावक बबेरू तहसील पहुंचकर प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक का स्थानांतरण रोके जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी नमन मेहता को ज्ञापन सौंपा है, वहीं छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमारे प्रधानाचार्य रविकरण व सहायक अध्यापक गौरी शंकर का स्थानांतरण जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा कर दिया गया है। जिससे स्थानांतरण होने से मध्य सत्र में पढ़ाई में हमको दिक्कत आएगी, और उनके चले जाने से हमारे विषय गणित विज्ञान अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान को पढ़ने वाला कोई नहीं बचेगा, जिससे हम चाहते हैं की जो स्थानांतरण किया गया है, उसको रोक लगाई जाए, वहीं अभिभावकों में भी बताया कि जब से हमारे बच्चों को पता चला की प्रधानाचार्य रवि करण एवं सहायक अध्यापक गौरी शंकर का स्थानांतरण हो गया है। तब बच्चे मानसिक तनाव में है, और हम भी जानते हैं कि इन शिक्षकों के द्वारा बच्चों को अच्छे तरीके से पढ़ाया जाता रहा है, समय-समय पर हमें विद्यालय पर जाते थे, जिससे शिक्षकों का बच्चों के प्रति काफी लगाव था, इसलिए हम चाहते हैं कि उनका स्थानांतरण रोका जाए, अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तो हम सभी अभिभावक बच्चों के साथ आंदोलन अनशन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा की होगी, इस मौके पर ग्राम प्रधान राम विसुन श्रीवास, अभिभावक रामकिशोर, राजकुमार, रामनरेश, लवकुश द्विवेदी, गंगाराम, लालमन, राम जियावान, उमेश, फूलचंद ,शिव बली, भवानीदीन सहित अन्य अभिभावक व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
*बांदा से संवाददाता* -विनय सिंह की रिपोर्ट