जावरा मे कृषिमंडी मे खुली बोली लगा कर दस भूखंडो की हुई नीलामी
संवाददाता महवीर जेन
सूखेड़ा, लम्बे समय बाद सूखेड़ा के मंडी व्यापारियों के गोदाम के लिए जावरा कृषिमंडी मे खुली भूखंडो की नीलामी हुवी जावरा कृषिमंडी मे सूखेड़ा कृषि उप मंडी के 10 भूखंड नीलाम किये गये नीलामी मे ,जावरा तहसील दार मोहदय एवं जावरा मंडी सचिव रामवीर किरार के सानिध्य मे आज दिंनाक ,17,9,2024,मंगलवार को 1,30 बजे सुरु हुवी नीलामी के पूर्व मे 14, 8,2024 विग्यप्ति जारी हुवी थी 33 व्यपारियों मे गोदाम के लिये भूखंडो की नीलामी मे भाग लिया
मंडी मे सबसे नियूनतम भूखंड 8, लाख् 55000 हजार ओर सबसे अधिक भूखंड 11 लाख 40 हजार रूपए मंडी को कुल आय 99 लाख् 57 हजार रूपए हुवी जिससे उपमंडी मे अन्य निर्माण कार्य होगा भूखंडो की नीलामी मे मंडी अधिकारियों सहित व्यापारी गण उपस्थित थे