करिया को किया गया जिले की सीमा से बाहर, कैमोर पुलिस ने शातिर बदमाश को पकड़कर की कार्रवाई, मारपीट

करिया को किया गया जिले की सीमा से बाहर, कैमोर पुलिस ने शातिर बदमाश को पकड़कर की कार्रवाई, मारपीट, छेड़छाड़, गुंडागर्दी के कई मामले है दर्ज

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह के सुपरविजन में थाना प्रभारी कैमोर अरविन्द चौबे ने टीम गठित कर लंबे समय से छुप रहे जिला बदर के आरोपी इमरान उर्फ करिया पिता अब्दुल लतीफ उम्र 37 वर्ष निवासी अमरैयापार कैमोर को मैहर – कैमोर रोड से पकड़कर जिलाबदर नोटिस तामील कराया। नोटिस तामील कराते हुए जिले की सीमा के बाहर कर उसे जिला सतना के थाना उचेहरा क्षेत्र में ले जाकर छोड़ते हुए जिलाबदर आदेश का पालन करने की हिदायत दी गई। आरोपी लंबे समय से जिला बदर आदेश के नोटिस तामीली से बच रहा था। देर रात पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर प्रआर प्रेमशंकर पटेल, आर विनोद गायकवाड, आर अजीत तिवारी, आर अंकुल बागरी ने घेरा बंदी कर पकड़ा और जिलाबदर आदेश आरोपी को तामील कराया।
आरोपी पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, छेड़छाड़ करने, दहेज प्रताड़ना, रास्ता रोककर मारपीट करने जैसे अनेक मामले पंजीबद्ध हैं। आरोपी को 03 माह के लिए जिलाबदर किया गया है।।

इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार तिवारी के साथ कुलदीप मिश्रा

Leave a Comment