विभिन्न मांगों को लेकर सहायक अध्यापक संघ ने डीईओ व डीएसई मिला

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।

विभिन्न मांगों को लेकर सहायक अध्यापक संघ ने डीईओ व डीएसई मिला

हजारीबाग जिले के टेट पास सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव संजय मेहता के नेतृत्व मे सहायक अध्यापकों ने जिले के डीईओ प्रवीण रंजन और डीएसई आकाश कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है, कि हजारीबाग जिला में लगभग 3650 सहायक अध्यापक कार्यरत हैं जो अल्प मानदेय पर 24 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। हाल ही में जिले में संचालित खेलो झारखंड प्रतियोगिता में खेल शिक्षक के अतिरिक्त सहायक शिक्षकों एवं सहायक अध्यापकों का प्रतिनियोजन जिला कार्यालय से किया गया है। जिसमें एक -दो प्रखंड से ही बार-बार सहायक शिक्षक एवं सहायक अध्यापकों का प्रतियोजन किया जाता है। खेलो झारखंड में या अन्य किसी भी तरह के कार्यक्रमों में जिले के नजदीकी प्रखंडों से सहायक अध्यापकों का प्रतिनियोजन किया जाय, विभिन्न परीक्षाओं जैसे मैट्रिक, इंटर, जेएसएससी सीजीएल व जेपीएससी समेत विभिन्न परीक्षाओं में विक्षण कार्य के लिए शिक्षकों का प्रतिनियोजन जिला कार्यालय के द्वारा किया जाता है। जिसमें लगभग सहायक शिक्षकों का ही प्रतियोजन किया जाता है। सहायक अध्यापको को नजर अंदाज किया जाता है, जिससे सहायक अध्यापकों में निराशा होती है। दूसरा कि सहायक अध्यापकों का मानदेय की सूची राज्य परियोजना कार्यालय रांची में हमेशा विलंब से हजारीबाग जिला का ही जाता है जबकि राज्य परियोजना निदेशक के पत्र के अनुसार प्रत्येक माह के 5 तारीख तक प्रखंड से जिला मानदेय का डाटा आ जाना चाहिए एवं 7 तारीख तक जिला से राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध किया जाना है। परंतु ऐसा नहीं होने से सहायक अध्यापकों को बार-बार समस्या झेलना पड़ता है। मांगो पर विचार करते हुए डीईओ प्रवीण रंजन एवं डीएसई आकाश कुमार ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि आपकी मांगे नीति संगत है इस पर विचार किया जाएगा तथा मानदेय के लिए तत्काल सभी बीईईओ एवं लेखपाल को निर्देशित किया जाएगा कि प्रत्येक 5 तारिख को जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय ताकि आपलोगो को मानदेय में कोई परेशानी न हो। प्रतिनिधि मंडल में टेट पास सहायक अध्यापक संघ के कैलाश प्रसाद मेहता, राजीव कुमार, सत्येंद्र मेहता, ब्यास मेहता,लखन प्रसाद मेहता, देवेन्द्र कुमार, जलाल सगीर,कृष्ण यादव, रोहित कुमार, पुरुषोत्तम राम, कुलदीप मेहता, बालेश्वर प्रसाद, अजय कुमार बर्मा , संजय कुमार, गोविंद कुमार, रफीक आलम, राजेश मेहता इत्यादि शामिल थे।

Leave a Comment