कोसेलाव ग्राम पंचायत अधिकारी और सरपंच ने राजकीय चिकित्सालय में सफाई का कार्य किया

कोसेलाव में ग्राम पंचायत अधिकारी और सरपंच ने राजकीय चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था हाथों हाथ करवाई सरपंच सोनी देवी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य अभियान चलाया गया है जिसमें डॉ बनवारी चोपड़ा, डा इरफान खान, वार्ड पंच करण चौधरी, भरत गेहलोत कोसेलाव, नर्सिंग स्टाफ मंशाराम शेषाराम, निर्मला ,हस्तीमल, गजेन्द्र, तेजाराम, गणपत, सफाई कर्मचारी विजय आदिवाल उपस्थित रहे।

इंडियन टीवी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव

Leave a Comment