महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसना मनचले को पड़ा भारी

महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसना मनचले को पड़ा भारी, लेडी सिंघम श्वेता शर्मा ने मनचले को दबोचा

सहारनपुर:एसएसपी रोहित सिंह सजवाण एवं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में थाना सदर बाज़ार प्रभारी *सूबे सिंह* के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम महिला उपनिरीक्षक *लेडी सिंघम श्वेता शर्मा* ने *आज* महिलाओं व युवतियों पर अश्लील फब्तियां कस रहे मनचले को हसनपुर चुंगी के पास से साथ धर-दबोचा। आपको बता दें कि* एंटी रोमियो टीम महिला उपनिरीक्षक *लेडी सिंघम श्वेता शर्मा टीम के साथ हसनपुर चुंगी के पास चेकिंग कर रही थी।*यहां एक युवक आने-जाने वाली महिलाओं व युवतियों पर अश्लील फब्तियां कस रहा था। *महिलाएं व युवतियां शर्म से नीचे मुंह कर लिया* और अपने आप को असहज महसूस कर रहीं थी। *उसी दौरान लेडी सिंघम श्वेता शर्मा ने* अपनी पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर *मनचले विशेष भारद्वाज* को पकड़ लिया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment