Follow Us

कसौली शुकवार को खुशवंत सिंह लिटफेस्ट का दोपहर आगाज हो गया

ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल

जिला सोलन,कसौली शुकवार को खुशवंत सिंह लिटफेस्ट का दोपहर आगाज हो गया तीन दिन तक चलने वाले इस लिट फेस्ट में देश विदेश से महान सहित्यकार अपनी अपनी लेखन की प्रतिभाओं को विशेष तौर खुशवंत सिंह के जीवन पर विस्तार पूर्वक विचारों का अरदान प्रदान किया | इससे पूर्व खुशवंत के सपुत्र राहुल सिंह ने लित्फेस्ट में भाग लेने पंहुचे सभी सहित्यकारों कलाकारों का स्वागत किया  इस लिटफेस्ट  साहित्यिकारों ने कसौली पहुंचकर विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किया  इसमें समकालीन साहित्य, राजनीति, पर्यावरण, और महिलाओं के मुद्दों व पर गहन चर्चा होगी।
खुशवंत लिटरेरी फेस्टिवल के निदेशक राहुल सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंधों को नए सिरे से जोडऩे की जरूरत है ताकि पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को मजबूत किया जा सके और सांस्कृतिक और सामाजिक भावनाओं को फिर से जगाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस बार लिटफेस्ट का विषय ‘रेसीलेंस एंड रिन्यूऐबल’ है जो हमारे समय के साथ गहराई से जुड़ता है।

Leave a Comment