क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में रुबी रही चैम्पियन
ब्यूरो रिपोर्ट महोबा तीरथ सिंह
चरखारी (महोबा)मिनी स्टेडियम डाक बंगला में अंचल स्तरीय खेलकूद समारोह का भव्य आयोजन किया गया ,जिसका उद्घाटन में मुख्य अतिथि सीओ रवि कांत गौड़ ने अभियान अंचल आयोजन समिति की उपस्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें 100 मी बालिका वर्ग में कृष्णा कुमारी को प्रथम स्थान ,अंजलि को द्वितीय स्थान, रागिनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
100 मीटर बालक में हरगोविंद को प्रथम स्थान, शिवम को द्वितीय स्थान ,प्रियांशु को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
200 मी बालिका वर्ग में रूबी को प्रथम स्थान ,गौरी को द्वितीय स्थान, अंजलि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 200 मीटर बालक वर्ग में भारतेंदु को प्रथम स्थान, कपिल को द्वितीय स्थान ,मानसिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 400 मी बालिका वर्ग में रूबी को प्रथम स्थान ,पायल को द्वितीय स्थान ,खुशबू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 400 मीटर बालक वर्ग में सुरेश कुमार को प्रथम स्थान, सोनू को द्वितीय स्थान ,अबीर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कबड्डी बालिका वर्ग में कुलपहाड़ को प्रथम स्थान , जैतपुर को द्वितीय स्थान,भाइयों में जैतपुर को प्रथम स्थान, को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।इसके समापन में मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया और बच्चों का मनोबल बढ़ाया और अपने हाथों द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया इस मौके पर संजीव उपाध्याय अंचल अध्यक्ष दीपक गौतम जिला उपाध्यक्ष , कार्यक्रम संयोजक डॉ उमाशंकर तिवारी सह संयोजक ,गौरव अनुराग अग्रवाल शशिकांत शर्मा ,रामबाबू गुप्ता ,महेंद्र गुरुदेव डॉ विनय पटेल षप्रदीप खरे रामनारायण अभियान प्रमुख एवं अंचल आयोजन समिति की उपस्थिति रही।