राष्ट्रीय स्वयं संघ कैमोर द्वारा आयोजित किया गया विजयदशमी पथ संचलन कार्यक्रम

कटनी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कैमोर द्वारा विजयदशमी के उपलक्ष्य में एक भव्य विजयदशमी पथ संचलन कैमोर नगर में निकला गया, यह पथ संचलन अमरैयापर बस स्टैंड से प्रारंभ हुआ और कैमोर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए संडे मार्केट, पेट्रोल पंप होते हुए एवरेस्ट रामलीला मैदान पहुंचा, जहां पर बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्या वक्ता काटनी कटनी जिले के जिला प्रचारक चंदन भाई साहब शामिल हुए और पथ संचलन में शामिल सभी स्वयंसेवकों को संबोधित किया और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शाताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संघ द्वारा दिए गए पांच प्रमुख विषयों को भी विस्तार से स्वयं सेवकों को सूचित किया, इस पथ संचलन में बाल, युवा एवं वरिष्ठ लगभग 80 स्वयं सेवक और नगर के प्रभुत्व जनों की गरिमामय उपस्थिति में विजयदशमी पथ संचलन सफलता पूर्वक किया गया, पथ संचलन के दौरान पुलिस प्रशासन की भी गरिमामय उपस्थिति रही।

इंडियन टीवी न्यूज़ कैमो र से श्याम गुप्ता की रिपोर्ट

Leave a Comment