सोनभद्र समाचार ब्यूरो चीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
बिगत दिवस मोहित पांडेय की दुःखद मृत्यु पुलिस कस्टडी मे हो गयी थी, पीड़ित परिवार के इस दुख के घड़ी मे सवर्ण आर्मी का प्रतिनिधि मंडल परिवार से मिला,सम्बेदना ब्यक्त किया, कहा की सवर्ण आर्मी न्याय के इस लड़ाई मे परिवार के साथ है।
सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने कहा की मोहित पांडेय के लिए न्याय की मांग हर इंसान को करनी चाहिए, अगर आप मानव है तोआप मे मानवता है तो आप भी गरीब असहाय पीड़ित परिवार के न्याय मे आवाज उठाये ,मोहित पांडेय की जगह एस सी एस टी ओबीसी वर्ग का होता तो पक्ष बिपक्ष शासन प्रशासन सभी एक सुर मे बोलते नेसनल चैनल पर डिबेट होते पर ब्राह्मण, सवर्ण मरा है सारे राज नेता खामोश है,ब्राह्मण परिवारो की जब वोट बैंक साधना हो तो कोई परशुराम मंदिर बनाने की घोषणा करता है तो कोई ब्राह्मण उत्थान की, जब जुल्म होता है तो ब्राह्मण समाज के ठीकेदार गायब हो जाते है बड़के नेता भी । सवर्न् समाज् को न्याय के लिए किसी भी राज नेता राजनितिक दल से आशा करना बेईमानी होगी ।सवर्ण आर्मी के प्रतिनिधि मंडल मे राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह संयोजक गोपाल जी पांडेय प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे मीडिया प्रभारी पुनीत ओझा जिला अध्यछ लखनऊ प्रभात दुबे रहे।