खबर सहारनपुर के ननौता से
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया एवम उनकी पुलिस टीम का बदमाशों से हुआ आमना सामना
इस जबरदस्त मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल,दो अन्य बदमाश भी घेराबंदी के बाद हुए गिरफ्तार,घायल बदमाश हुआ अस्पताल में भर्ती
बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली की चपेट में आने से बाल बाल बचे सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार
गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे मौके से 2 देशी तमंचे,2 खोखा,1 जिंदा कारतूस,1 नाजायज चाकू एवम लूटी गयी मोटर साइकिल बरामद
पकड़े गए तीनों बदमाशों के विरुद्ध जनपद सहारनपुर एवम जनपद शामली के विभिन्न थानों मे लूट,आर्म्स एक्ट,वाहन चोरी एवम गैंगस्टर एक्ट के अनगिनत मामले है पंजीकृत
कल रात लगभग 10,30 थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया एवम उनकी पुलिस टीम का बदमाशों से हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में पुलिस एक बदमाश हुआ घायल,अन्य दो बदमाश भी पुलिस की घेराबंदी के बाद हुए गिरफ्तार।घायल बदमाश को कराया अस्पताल में भर्ती।सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार भी बदमाशो द्वारा चलाई गई गोली की चपेट में आने से बाल बाल बचे।पकड़े गए बदमाशो के कब्जे/मौके से अवैध असलहा एवम लूटी गयी बाईक हुई बरामद।आपको बता दें,कि कल रात लगभग 10,15 बजे थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक लोकेश कुमार,धीरज कुमार,सुरेन्द्र शर्मा,हेड कांस्टेबल सुमित, सतीश नागर एवम कांस्टेबल सचिन कुमार के साथ चैकिंग पर थे,कि अचानक थानाध्यक्ष सचिन पूनिया को सूचना मिली,कि तीन बाईक लूटेरे तिलफरा भौजपुर चैक पोस्ट से गुजरने वाले हैं,थानाध्यक्ष सचिन पूनिया ने अपनी पुलिस टीम के साथ तिलफरा भौजपुर चैक पोस्ट पर जाकर अपना मोर्चा सम्भाल लिया।कि अचानक तभी ग्राम जड़ौदा पांडा की और से एक मोटर साइकिल जिसका नम्बर यूपी-11 एएल-0719 पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये,जिन्हें पुलिस टीम द्वारा टार्च दिखाकर रूकने का ईशारा किया गया,तो वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर चौराहे से बायी तरफ ग्राम जंधेड़ी की और जाने वाली रोड की तरफ भागने लगे,जांबाज पुलिस टीम ने उनका काफी दूर तक पीछा किया व कुछ दूरी पर जाकर उनके द्वारा भागने की कोशिश में बदमाशों की मोटर साईकिल फिसलकर गिर गई,और जैसे ही पुलिस टीम बदमाशों के नजदीक पहुँची,तो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा फिर से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई,पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश के बायें पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा 2 अन्य बदमाशों की चारों और से घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया गया।घायल बदमाश को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान सुमित पुत्र राजबीर निवासी ग्राम शीतल गढी,थाना झिंझाना, जनपद शामली के रुप में हुई।अन्य गिरफ्तार दो बदमाशो की पहचान मनीष पुत्र लोकेन्द्र निवासी ग्राम जमालपुर थाना झिंझाना शामली,सचिन पुत्र जगपाल निवासी ग्राम गोगवान थाना कैराना,जनपद शामली के रुप में हुई।गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध थाना नानौता पर पंजीकृत धारा – 309(4) बीएनएस के मामले मे लूटी गयी 1 मोटर साइकिल बरामद हुई। गिरफ्तार घायल अभियुक्त के विरुद्ध जनपद सहारनपुर व अन्य सीमावर्ती जनपदो के विभिन्न थानों में वाहन चोरी,लूट,अवैध अस्लाह एवम गैंगस्टर एक्ट ईत्यादि जैसे गंभीर अपराधों में अनगिनत मामले दर्ज हैं।आपको बता दें,कि इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ जारी है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़