सहारनपुर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शीतल टंडन ने भैया दूज पर बहन को दिया आयुष्मान कार्ड,
जनपद के व्यापारियों को दी सभी पर्व की बधाई
। उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शीतल टंडन ने भैया दूज के शुभ अवसर पर अपनी 86 वर्षीय बहन के घर जाकर उनसे तिलक कराया और अपनी बहन को आयुष्मान कार्ड उपहार में देकर इस पर्व को खास बनाया। उन्होंने कहा कि इस बार दीपावली, गोवर्धन और भैया दूज का पर्व व्यापारियों के लिए अत्यंत सफल रहा, और सभी व्यापारियों ने शानदार कारोबार किया।
इस अवसर पर शीतल टंडन ने जिले के सभी व्यापारियों को इन पर्वों की हार्दिक बधाई दी और आने वाले त्योहारों की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिड्ढा के पुत्र एवं पुत्री ने भी भैया दूज का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया और जनपद के सभी व्यापारियों को इस खास मौके पर कर्नल संजय मिड्ढा ने भी शुभकामनाएं दीं।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़