लोकेशन जतारा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
जतारा थाना की बाउंड्री वॉल का किया गया भूमिपूजन
25 लाख 60 हजार से बनेगी बाउंड्री वॉल एवं अतिरिक्त कक्ष
जतारा
जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने जतारा थाना परिसर की बाउंड्री वॉल और मीटिंग हॉल का किया भूमि पूजन
बाउंड्रीवाल मीटिंग हॉल के लिए विधायक ने 25 लाख की राशि जिसमें थाना परिसर की बाउंड्री वॉल और एक मीटिंग हाल का निर्माण किया जाना है। जिसका रविवार को भूमि पूजन जतारा विधायक हरिशंकर खटीक एवं पुलिस अधीक्षक मनोहर मंडलोई द्वारा किया गया विधायक ने कहा
साथ ही सीसीटीवी कैमरा के लिए अनु विभाग जतारा क्षेत्र के हर थाने के लिए₹2लाख की राशि देने के लिए कहा और उन्होंने कहा कि कुछ माह बाद हम 1000 हेलमेट बांटने का काम करेंगे। जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा कि दल कुछ भी हो दिल एक होना चाहिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सरकार है ।और उनकी सरकार में पैसे की कोई कमी नहीं है। विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि हमारी सरकार के पास है।और उन्होंने कहा कि यहां पर जितने भी थाना प्रभारी मौजूद हैं।हम सबसे निवेदन करते हैं कि किसी के ऊपर भी झूठा मुकदमा नहीं होना चाहिए। और जो अपराधि है उन पर सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए। इस मौके पर जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम, थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, जतारा अनुविभागीय क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी रहे और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं स्थानीयज न नागरिक मौजूद रहे