Follow Us

छठ माता के नाम पर वोट को कमर्शियालाइस करना उचित नहीं इलेक्शन कमीशन को संज्ञान लेने की जरूरत

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।

छठ माता के नाम पर वोट को कमर्शियालाइस करना उचित नहीं इलेक्शन कमीशन को संज्ञान लेने की जरूरत है। सांसद मनीष जायसवाल

हजारीबाग:झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 13 नवंबर को होने से पहले प्रचार प्रसार में छट्ठ पुजा के अवसर पर छठ भक्तों मातायों को साड़ी दे कर चिन्हीत छाप में भोट देने और आशीर्वाद देने का कही जा रही एक विडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर हजारीबाग संवाददाता मनीष जायसवाल ने कहा ये विडियो मैं भी देखा है। इस पर इलेक्शन कमीशन को संज्ञान लेने की जरूरत है। मगर उससे भी ज्यादा हजारीबाग के मतदाताओं को संज्ञान लेने की जरूरत है। की एक धार्मिक भावनाओं को बेचना। दूसरा इलेक्शन ऐसा चीज को कमर्शियल्स करना और कमर्शियल लाइसेंस करने के लिए पैसा कहां से आ रहा है। इनका इतिहास लोगों को पता है। यह पैसा कहां से आ रहा है । हजारीबाग के लोगों को इसकी जानकारी करनी चाहिए। और इसके अकॉर्डिंग मतदान करना चाहिए। छठ के साथ खिलवाड़ करना अच्छे-अच्छे को छठ माता बख्स्ती नहीं है। छठ के नाम पर अगर एक चुनाव कमर्शियलाइज किया जा रहा है। वोट खरीदने की बात की रहा है। तो छठ मां का श्राप जरूर लगेगा ।

Leave a Comment