*ग्राम पंचायत विनवट में नवदिवसीय श्री राम कथा एवं रुद्राभिषेक का हुआ विराम।
चित्रकूट धाम से पधारे कथा व्यास पंडित श्री कुंज बिहारी शरण द्वारा श्री राम कथा एवं रुद्राभिषेक का किया गया सुंदर वर्णन भारी संख्या में श्रोताओं ने किया श्री राम कथा का रसपान।
मामला क्षेत्र बबेरू के अंतर्गत विकासखंड कमासिन के ग्राम पंचायत विनवट ने चल रही श्री राम कथा एवं रुद्राभिषेक कथा व्यास पंडित श्री कुंज बिहारी शरण महाराज जी के सुंदर प्रवचन सुनकर श्रोतागण भक्ति में झूम उठे कथा परीक्षित रामजीत सिंह उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सूरज कली सिंह द्वारा नव दिन से राम कथा का आयोजन करवाया गया जिसमें प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा से लेकर आज अंतिम दिन श्री राम कथा एवं रुद्राभिषेक का पूजन करवाया गया जो आज कथा के अंतिम दिन श्रोताओं ने श्री राम कथा का सुंदर चरित्र का रसपान किया कथा व्यास जी द्वारा बताया गया कि मनुष्य को भगवान राम के आदर्शों पर चलना चाहिए जिससे जीवन में कभी दुख नहीं आएगा। राम का नाम ही भवसागर पार करने में सहायता देता है सभी को अपने घरों में रामचरितमानस का पाठ करना चाहिए जिससे हमारे हिंदू धर्म को बढ़ावा मिलेगा और हमारी नई पीढ़ी को आदर्शो पर चलने के लिए श्री रामचरितमानस श्रवण करना बहुत जरूरीहै। कथा विश्राम के पश्चात सभीको भक्तों को एवं ग्राम वासियों को भोजन प्रसाद करवाया गया।
*बांदा से संवाददाता* -विनय सिंह की रिपोर्ट