इंटक मजदूर कांग्रेस के तत्वाधान में धर्मलोक हॉस्पिटल कटनी के सहयोग से आयोजित हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर
कटनी= कैमोर आपको बता दे कि इंटक मजदूर कांग्रेस द्वारा गठन के पश्चात से ही कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों और आस पास के रहवासियों के लिए भी लगातार स्वस्थ शिविर, नेत्र परीक्षण शिविर जैसे अन्य आयोजन करती आ रही है , विगत 1 तारीख को इंटक मजदूर कांग्रेस और धर्मलोक हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में
इंटक कार्यालय में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें धर्मलोक हॉस्पिटल से विभिन्न समस्याओं के अनुभवी डॉक्टरों की टीम के द्वारा लगभग 200 से अधिक लोगों की जांच की गई और स्वस्थ से संबंधित उचित परामर्श भी दिए गए ।शिविर के दौरान इंटक मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मौर्या एवं इंटक के सचिव पंकज पीढ़ियां एवं सहित यूनियन के समस्त पदाधिकारियों और पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति रही कार्यक्रम के दौरान इंटक अध्यक्ष अनिल मौर्या ने बताया कि इंटक मजदूर कांग्रेस के द्वारा लगातार 3 वर्षों से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।।
इंडियन टीवी न्यूज़ से =श्याम गुप्ता की रिपोर्ट