कटनी। मादक पदार्थ गाँजा की हुई जप्ती, रेल्वे स्टेसन में 18 किलो गांजा जीआरपी ने पकड़ा
एंकर — नशा के कारोबार करने वाले दो युवक जो लगभग 18 किलो 100 ग्राम गांजा उड़ीसा से लाकर सतना तरफ जाने के लिए 5 नम्बर प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी कटनी जी.आर.पी.को मुखबीर द्वारा सूचना मिली और तत्काल जी.आर.पी. थानां कटनी प्रभारी राकेश कुमार पटेल दलबल जा पहुँचे और दोनों युवकों से बरामद 18 किलो 100 ग्राम गाँजा अमरपाटन निवासी तीरथ दाहिया और राहुल कुमार पटेल से बरामद किया।
जी.आर.पी. पुलिस द्वारा जप्ती कर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर कार्यवाही म जुटी,जप्त मादक पदार्थ गाँजा की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये बताई गई।
इस कार्यवाही में जीआरपी के साथ आर पी एफ पुलिस उपनिरीक्षक धर्मेंद्र पटेल का भी सराहनीय सहयोग रहा और दोनो ही थानों की अहम भूमिका से यह एक बड़ा अवैध कारोबार गाँजा की खेप पकड़ी जा सकी।
रिपोर्ट= ब्योरो चीफ राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़