कठूमर कस्बे में बीसीएमएचओ डा.रविराज व एसडीएम अनिल सिंघल के नेतृत्व में 2 दुकानों को सील किया गया।

कठूमर कस्बे में बीसीएमएचओ डा.रविराज व एसडीएम अनिल सिंघल के नेतृत्व में 2 दुकानों को सील किया गया।

जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा

गत दिनो खेड़ली थाना क्षेत्र के एक ग्राम में छोलाछाप के हाथों 5वर्षीय बच्चे की हुई मौत के बाद राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या वंदना व्यास के आश्वासन के बाद

जिला कलेक्टर के निर्देश पर झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई के अभियान में गुरुवार को कठूमर कस्बे में आगामी आदेश तक दो दुकानों को सील कर दिया गया।

 बीसीएमएचओ डॉ रवि राज ने बताया कि एसडीएम अनिल कुमार सिंघल के नेतृत्व में नई टीम ने गुरुवार दोपहर को कठूमर कस्बे में निधि हॉस्पिटल व उपाध्याय ऑप्टिकल पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान उपाध्याय ऑप्टिकल व निधि हॉस्पिटल खुला मिला। दल ने कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानों को सील कर दिया। कार्रवाई करने से पूर्व एक संचालक मौके से फरार हो गया। और संबंधित संचालकों को रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज लाने के निर्देश दिए। कार्यवाही के दौरान हेड कांस्टेबल प्रमोद शर्मा सहित कठूमर थाने का पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा।

 

 फोट़़ो:- कठूमर कस्बे में कार्रवाई करते एसडीएम व बीसीएमओ

Leave a Comment